Tech News Hyundai की Exter SUV के लिए मिली 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स sehrezindagiNovember 24, 2023 पिछले महीने ह्युंडई ने Exter के छह वेरिएंट्स में से चार के प्राइस में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इसे छह लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था Source
Google Pixel 8a की डमी यूनिट लीक, रियर डिजाइन और ड्यूल कैमरा सेटअप का खुलासा, जानें सबकुछ डमी यूनिट की फोटो कथित Pixel 8a को मोटे बेजेल्स के साथ एक डिस्प्ले के साथ नजर आती है ये Pixel 8 की तुलना में बहुत बड़ा नजर आता है। Source
Chandrayaan 4 : अब चंद्रमा से मिट्टी लाने की तैयारी में ISRO, शुरू किया चंद्रयान-4 मिशन! जानें डिटेल Chandrayaan 4 : प्रोजेक्ट जिसे चंद्रयान-4 कहा जा रहा है, उसका मकसद चांद से मिट्टी के सैंपलों को वापस पृथ्वी पर लाना है। Source
OnePlus 12 की लॉन्च तारीख का खुलासा, 64MP कैमरा, 16GB RAM के साथ देगा दस्तक OnePlus 12 में 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। Source