Tech News Leo OTT Release: Netflix पर इस दिन आ रही है थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर sehrezindagiDecember 13, 2023 'Leo' तमिल एक्शन थ्रिलर है जो Theog गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाले एक पशु बचावकर्ता और कैफे मालिक की कहानी दिखाती है। Source
EV पर इम्पोर्ट टैक्स घटा सकती है केंद्र सरकार, Tesla को मिल सकता है बेनेफिट टेस्ला ने सरकार से शुरुआत में इम्पोर्ट टैरिफ में छूट का निवेदन किया है जिससे वह कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) कारों के इम्पोर्ट पर 70 प्रतिशत की कस्टम्स ड्यूटी के बोझ को कुछ घटा सके Source
BSNL ने लॉन्च किया WhatsApp चैटबॉट, चुटकी में भरें बिल या रजिस्टर करें शिकायत बातचीत शुरू करने के लिए आपको 18004444 नंबर पर 'Hi' भेजना है। आप इस लिंक के जरिए भी इसे एक्सेस कर सकते हैं। Source
Samsung Galaxy A15 5G आया गीकबेंच पर नजर, Dimensity 6100 Plus और 4GB RAM के साथ देगा दस्तक, जानें सबकुछ Samsung Galaxy A15 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। Source