Tech News Samsung Galaxy A25 5G लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी से होगा लैस! sehrezindagiNovember 28, 2023 Galaxy A25 5G में स्लीक डिजाइन दिया गया है। इसमें राउंडेड कॉर्नर हैं। Source
Google Pixel 8a की डमी यूनिट लीक, रियर डिजाइन और ड्यूल कैमरा सेटअप का खुलासा, जानें सबकुछ डमी यूनिट की फोटो कथित Pixel 8a को मोटे बेजेल्स के साथ एक डिस्प्ले के साथ नजर आती है ये Pixel 8 की तुलना में बहुत बड़ा नजर आता है। Source
Vivo Watch 3 हुई 16 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स Vivo Watch 3 में 3D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.43 इंच की सर्कुलर स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। Source
365 दिनों तक डेली 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ BSNL का सबसे सस्ता प्लान! प्लान के साथ डेली बेसिस पर 2GB डेटा दिया जाता है। मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद भी आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद नहीं होगा। लेकिन स्पीड कम हो जाती है। Source